Virat Kohli and Anushka Sharma’s latest exotic holiday pictures is all about love | वनइंडिया हिंदी

2019-02-02 95

Virat and Anushka make for an adorable couple, and for Virushka fans they are sheer couple goals. While Anushka has been treating her fans by sharing a series of photos from her vacay on her Instagram and is making her fans go gaga with her exotic holiday pics. Now her husband Virat has shared a romantic photo on his Instagram handle.

#ViratKohli #AnushkaSharma #VirushkaRomance

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. यह फोटो बेहद ही खूबसूरत है और दोनों ही विराट कोहली-अनुष्का शर्मा एक-दूसरे को गले लगाए हुए नदी के किनारे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. विराट ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ लिखा नहीं, बल्कि दिल का सिंबल बना दिया. यह दिल का इमोजी ही सबकुछ बयां कर दिया है कि विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का के लिए क्या कहना चाहते हैं.